युवक बजरंग गणेशोत्सव मंडल साकार करता है अनूठी झांकियां
इस बार महारूद्र हनुमान के साथ विराजेंगे गणेशजी
अमरावती- /दि.29 स्थानीय अंबागेट में सीताराम बिल्डींग के पास युवक बजरंग गणेशोत्सव मंडल द्वारा विगत 63 वर्षों से सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत हर वर्ष एक से बढकर एक झांकियां साकार करते हुए गणेश जी की आकर्षक मूर्ती स्थापित की जाती है. इसी परंपरा के तहत इस बार महारूद्र हनुमानजी के साथ श्री गणेश जी स्थापना की जायेगी. जिसमें गणेश जी को महारूद्र हनुमानजी की गोद में बैठा दर्शाया जायेगा.
धूमधाम के साथ सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने के साथ ही युवक बजरंग गणेशोत्सव मंडल द्वारा कई सामाजिक व सांस्कृतिक उपक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. जिसके तहत श्रीराम नवमी उत्सव, नृत्य स्पर्धा, रक्तदान शिबिर, एडस जनजागृति अभियान व पशु-पक्षियों के लिए प्याउ जैसे विभिन्न उपक्रम आयोजीत किये जाते है.
ऐसी है मंडल की कार्यकारिणी
अध्यक्ष – प्रा. डॉ. संजय श्रीधरराव तीरथकर, उपाध्यक्ष – राजेश महादेवसा टेकाडे, सचिव – सुनील बलदेवराव खराटे, कोषाध्यक्ष – दामोदर नागोराव सबाने, सदस्य – पदमकुमार खडके, गजानन टाले, मनीष जिरापुरे, अमृत कन्हेरकर, आकाश तीरथकर, अतुल तीरथकर, प्रवीण बिंड व रूपेश तीरथकर.
अब तक साकार अविस्मरणीय झांकियां
रूद्राक्ष धारण महादेव, बाबा बर्फानी, श्रीकृष्ण द्रोणाचारी पर्वत, राम सेतु व सिध्दी विनायक गणपति जैसी झांकियां मंडल द्वारा अब तक साकार की जा चुकी है. जिन्हें अच्छा-खासा पसंद भी किया गया.
63 वर्ष पुर्व हुई थी मंडल की स्थापना
आज से करीब 63 वर्ष पूर्व सन 1961 के आसपास अंबागेट परिसर में रहनेवाले श्रीधरराव तीरथकर उर्फ शेरू पहलवान की अगुआई में युवक बजरंग गणेशोत्सव मंडल की स्थापना की गई थी. जिसके साथ महादेवसा टेकाडे, बलदेवराव खराटे, नागोराव सबाने आदि सहित क्षेत्र के युवक बडी संख्या में जुडे और कुश्ती व पहलवानी के प्रति समर्पित इन सभी युवकों ने सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने के साथ-साथ कुश्ती-पहलवानी सहित अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन देना शुरू किया. यानी एक तरह से युवक बजरंग गणेशोत्सव मंडल अपने आप में केवल गणेशोत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने शहर के क्रीडा क्षेत्र को भी गति प्रदान की.