अन्य शहरअमरावती

शिरजगांव में युवक से मारपीट

शिरजगांव/ दि. 31- गांव के गवारीपुरा में अनिकेत पांडुरंग सोनवणे (19) ने शिवकुमार रायसिह वाढिवा (25 ) से मजदूरी के पैसे पर से विवाद किया और तु मुझे अपने साथ काम पर क्यों नहीं ले जाता. ऐसा कहकर आरोपी ने मुंह पर और सिर पर मारा. हाथ के पास और सिर पर लग जाने से शिवकुमार घायल हो गया. इस बात पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने अनिकेत के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button