अमरावती

विदर्भ स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा में युथ बॉईज की टीम विजयी

चैतन्य वॉलीबॉल ग्रुप का आयोजन

* संपूर्ण विदर्भ से 22 टीमों ने लिया सहभाग
अमरावती/ दि.31 स्वराज्य अभियंता सेवा सहकारी संस्था व चैतन्य वॉलीबॉल ग्रुप चैतन्य कॉलोनी अमरावती व्दारा विदर्भ स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन 28 से 29 मई के दौरान किया गया था. स्पर्धा में संपूर्ण विदर्भ भर से 22 टीम के खिलाडियोें ने सहभाग लिया. स्पर्धा का उद्घाटन शनिवार शाम 6 बजे राष्ट्रवादी कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर किशोर शेलके, पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, अविनाश पुंड, संजय बडे उपस्थित थे.
दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 मैच खेले गए, जिसमें अंतिम मैच युथ बॉईज बडनेरा व एसबीएम परतवाडा के बीच खेला गया. जिसमें युथ बॉईज बडनेरा की टीम ने दो सेट से एसबीएम परतवाडा को परास्त कर जीत हासिल की. रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर सहायक संचालक क्रीडा विभाग अमरावती विजय संतान, दर्यापुर के मुख्य अधिकारी पराग वानखडे, मनपा पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डिकर, मंगेश मनोहरे, संतोष अरोरा, वॉलिवॉल कोच समीर तारे, मुख्याध्यापक बाबू शेठ, भिवापुरकर, गुरुमावली कंट्रक्शन के संचालक मनोज देशमुख उपस्थित थे. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में 21 हजार रुपए तथा ट्राफी व दूसरे पुरस्कार के रुप में 15 हजार रुपए व ट्राफी तथा तीसरे पुरस्कार के रुप में 5 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान की गई. साथ ही बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार प्रफुल्ल चाटे, बेस्ट डिफेंस का पुरस्कार निखिल आकोटकर तथा बेस्ट स्माषर का पुरस्कार अशरद सिद्धिकी को 1500 रुपए नगद प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button