अमरावती

युवकों ने श्रमदान कर बनाया बांध

नेहरु युवा केंद्र संलग्न नवदुर्गा मंडल का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – नेहरु युवा केंद्र अमरावती संलग्न नवदुर्गा उत्सव मंडल देवरी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ गांव कार्यक्रम अंतर्गत श्रमदान कर अमरावती तहसील स्थित देवरी गांव में बांध का निर्माण किया गया. यह बांध नवदुर्गा मंडल के सभी सदस्य, सरपंच तथा ग्रामवासियों ने श्रमदान कर बनाया.
नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से गांव-गांव में जलशक्ति तथा स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत श्रमदान से बांध का निर्माण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु देवरी मंडल के आशीष राउत, चेतन भालेराव तथा मंडल के सदस्य व ग्रामवासी तथा नेहरु युवा केंद्र के सेवाकर्मी विवेक वाकोडे, जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने अथक प्रयास किए.

Back to top button