अमरावती

युवा उद्योग व्यवसाय में आधुनिक सोच व परिश्रम से सफलता पा सकते है

निलेश जामठे के वक्तव्य

* राष्ट्रिय चर्मकार महासंघ की ओर से प्रमोद सावरकर का सत्कार
परतवाडा/दि.30– उत्तम उद्योजक होने के लिए आत्मविश्वास, उत्तम गुणवत्ता, मेहनत, जिद्द का होना युवाओं के लिए बहुत जरुरी है. इससे ही युवा उद्योग जगत में सफलता पा सकते है. युवाओं को उद्योग जगत में सफल होने के लिए मेहनत कर उद्योग व्यवसाय में नई तकनीकी का फायदा अन्य को भी मार्गदर्शन देने के बाद कर सकते है. ऐसे वक्तव्य राष्ट्रिय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष निलेश जामठे ने युवा उद्योजक के रुप मे शारदा रेडिमेड सेल के संचालक प्रमोद सावरकर के सत्कार कार्यक्रम में व्यक्त किए.
शहर के युवा उद्योजक शारदा रेडिमेड सेल, सावरकर होजियारी, शारदा होजियारी संचालक प्रमोद सावरकर का संघ की ओर से जिलाध्यक्ष निलेश जामठे की अध्यक्षता मे सामाजिक कार्यकर्ता कैलास मालखेडे,, तालुका अध्यक्ष मनोहर कोथलकर, शहर अध्यक्ष अनिल घोरे के हाथों शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ, सम्मान देकर किया गया. इस समय दिपक गव्हाले, हेमंत काटोलकर, किरण विजयकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button