अमरावती

मोपेड से देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को पकडा

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.9 – सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी विशेष टीम ने सोमवार की रात बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के शिवनगर होलीक्रास स्कूल के पास जाल बिछाकर मोपेड से देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को हिरासत में लिया.
सीपी विशेष टीम सोमवार को बडनेरा थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. इस समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मोपेड से देशी शराब बिक्री करने की खबर मिली. जिसके बाद सीपी विशेष टीम ने शिवनगर होलीक्रास स्कूल के पास जाल बिछाया. इस दौरान लोणी टाकली निवासी पियूष कुर्हेकर अपने मोपेड वाहन नंबर एमएच-27 बीवाय-7052 से शराब बिक्री करने हेतू ले जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने मोपेड वाहन और देशी शराब की बोतलों सहित 35 हजार 760 रुपयों का माल जब्त किया गया. शराब तस्करी करनेवाले युवक को अगली कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button