अमरावती

ऑनलाईन मार्केटिंग के नाम पर युवक से ठगी

अमरावती/दि.10-ऑनलाईन मार्केटिंग के नाम पर युवक से 37786 रुपए ठगी होने की घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आयी है. इस घटना में श्यामनगर निवासी राजेश पांडुरंग कराले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, राजेश कराले ने फेसबुक पर ऑनलाईन मार्केटिंग का विज्ञापन देखा. पश्चात उसने विज्ञापन के मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछताछ की, तब एक घंटे में ऑनलाईन प्रोडक्ट बेचा तो अधिक कमीशन मिलने का प्रलोभन देकर उसके बैंक खाते की विस्तृत जानकारी मांगी गई. पश्चात संबंधित व्यक्ति ने राजेश को यह प्रोडक्ट भेजकर 37,786 रुपए भेजने कहा. तब राजेश ने वह पैसे भेज दिए. बाद में फिर से एक घंटे बाद 40 हजार रुपए भेजने कहा गया. तब राजेश के ध्यान में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है. उसने तत्काल सायबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button