अमरावती

युवक ने रेलगाडी से कटकर की आत्महत्या

मालगाडी आने से पहले बिस्तर बिछाकर पटरी पर लेट गया था

* वरुड के समीप रोशनखेडा की घटना
वरुड/ दि.27 – समीपस्थ रोशनखेडा निवासी 35 वर्षीय युवक ने रेलवे पटरी पर बिस्तर बिछाया और उसपर लेटने के बाद रेलगाडी से कटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
किशोर मारोतराव बखाल (35, रोशन खेडा) यह रेलगाडी के नीचे आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. सोमवार की रात 10 बजे बाहर सोने जा रहा हूं कहकर वह घर से बिस्तर लेकर निकला. तडके 5 बजे मालगाडी आ रही है, यह पता होने के बाद भी उसने रेलवे पटरी पर बिस्तर बिछाया और सो गया. मालगाडी उसके शरीर के उपर से गुजर गई और उसकी मौके पर मौत हो गई. यह घटना रोशनखेडा रेलवे गेट के पास घटी. किशोर ने आत्महत्या क्यों की, यह पता नहीं चल पाया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश रिश्तेदारों को सौंप दी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

 

Back to top button