अमरावती

युवक ने खेत में जहर गटककर आत्महत्या की

मोर्शी तहसील के धारुड परिसर की घटना

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.३० – खेत में मजदूरी का काम करने वाले युवक ने मंगलवार की दोपहर खेत में जहर गटककर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर की बिकट परिस्थिति के चलते उस युवक ने यह कदम उठाया है.
दिलीप धुर्वे (२३) यह मृतक व्यक्ति का नाम बताया गया है, जो कि धारुड गांव निवासी है. गांव से चंद दूरी पर मौजूद खेत में वह मजदूरी का काम करता था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगाने के चलते दिलीप पिछले एक सप्ताह से काफी चिंतित रह रहा था. मंगलवार की सुबह टिफिन लेकर खेत में गया. परंतु खेत में जहर गटककर खुदकुशी कर ली. उसकी जानकारी घरवालों को मिलते ही उसे तुरंत इर्विन अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. दिलीप द्वारा की गई खुदकुशी की ठोस वजह पता चलने से पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुुरु की है.

Back to top button