अमरावतीमहाराष्ट्र

युवक की आत्महत्या, दो लोगों पर मामला दर्ज

मजदूरी के पैसो पर से अत्याचार

* शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि. 2– मजदूरी के पैसो के कारण पर परेशान किए जाने से एक विवाहित युवक ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र में 30 मार्च को घटी. इस प्रकरण में मृतक की पत्नी की शिकायत पर 31 मार्च को पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक युवक का नाम मलकापुर निवासी मंगेश बिजवे (32) है.
पुलिस सूत्रो के मुताबिक जिन दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम पिंटू दुपारे और रोहीत है. मंगेश ठेकेदारों को मजदूर उपलब्ध कर देने का काम करता था. उसने पिंटू दुपारे को भी काम के लिए मजदूर उपलब्ध कर दिए थे. लेकिन पिंटू यह मंगेश और उसके द्वारा कहे गए मजदूरो के पैसे देने में टालमटोल कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ मंगेश से रोहीत बार-बार अपने मजदूरी के पैसो की मांग कर रहा था. मंगेश ने उसे बताया था कि, ठेकेदार पिंटू पैसे देने टालमटोल कर रहा है. जिसके बावजूद रोहीत ने रविवार दोपहर तक संतरा तोडने के पैसे नहीं दिए और मंगेश को देख लेने की धमकी दी थी. जिस कारण मंगेश भयभीत हो गया और उसने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के पूर्व उसके सुसाईट नोट लिख रखा था. उसमें मंगेश ने पिंटू और रोहीत के अत्याचार से परेशान होकर खुदकुशी की रहने की बात दर्ज की थी. इस प्रकरण में मृतक मंगेश की पत्नी ने शेंदूरजनाघाट थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत के आधार पर पिंटू और रोहीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. जांच के दौरान संबंधित अनेको के बयान दर्ज किए जानेवाले है.

Related Articles

Back to top button