अमरावतीमुख्य समाचार

युवक ने तालाब में कुदकर की आत्महत्या

रेस्क्यू दल ने खोजकर निकाली लाश

* गरजधरी तालाब की घटना
अमरावती/ दि.21 – चिखलदरा तहसील के दहिगांव रेचा में रहने वाले 20 वर्षीय अमन गणपत शेंडे नामक युवक ने गरजधरी तालाब में कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल गुरुवार की दोपहर उजागर हुई. इसकी सूचना मिलते ही अमरावती जिला रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ घंटे कडी मेहनत के बाद अमन की लाश तालाब से बाहर निकाली. चिखलदरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
जानकारी के अनुसार अमन शेंडे उसके घर से बुधवार के दिन गुस्से में निकल गया था. परिवार के लोगों ने उसकी खुब तलाश की. लोगों से तालाब की ओर जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने वहां पहुंचकर खोजबिन की. अमन के तालाब में कुदने की आशंका पर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई. खबर मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने अमरावती जिला रेस्क्यू दल को सूचित किया. खबर मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा. रेस्क्यू दल के गोताखोरों ने गल और हुक के सहारे खोज शुरु की. बोट की सहायता से कृत्रिम लहर तैयार की गई. तालाब के पानी में कचरा काफी ज्यादा होने के कारण खोजने में काफी दिक्कत आ रही थी. करीब डेढ घंटे रेस्क्यू दल के गोताखोरों ने कडी मेहनत की तब जाकर अमन की लाश उनके हाथ लगी. रेस्क्यू दल ने अमन की लाश तालाब के पानी के बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इस खोज बचाव अभियान में रेस्क्यू दल के दीपक डोरस, दीपक पाल, सचिन धरमकर, गजानन वाडेकर, विशाल निमकर, आकाश निमकर, गणेश जाधव, सूरज लोणारे आदि ने कडी मेहनत की.

Related Articles

Back to top button