युवक कांगे्रस ने जलाया सरकार का प्रतीकात्मक पुतला
शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अपमान
अमरावती/दि.30- छत्रपति शिवाजी महाराज की राजकोट किला स्थित प्रतिमा तेज हवा से ढह जाने से गुस्साए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज यहां तगडा आंदोलन कर केंद्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर निषेध किया. युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रतिमा निर्माण के ठेके में भारी भ्रष्टाचार किया गया. जिसके कारण शिवाजी महाराज का घोर अपमान हुआ है. केवल 8 माह में यह पुतला धराशाही हो जाने पर युवक कांग्रेस ने सवाल उठाए.
आंदोलन में जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, स्वप्निल साव, नीतिन काले, विक्की वानखडे, देवेन्द्र पवार, सुमित मानकर, विनोद सुरोसे, सूरज खैरे, मयूर निंभोरकर, अनिकेत शिरसागर, मयूर कांडलकर, अनिकेत सहारे, बंटी सिंग, प्रणीत सासाने, आदित्य पाटील, राहूल खंडारे, स्वप्निल भामद्रे, रोशन मदारी, अमित गुडधे आदि शामिल हुए. युवा कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा स्थापित की जा रही थी. उस समय क्या राज्य सरकार का कला संचालनालय विभाग नींद ले रहा था. घटिया किस्म के पुतले के निर्माण का दोषी कौन?