अमरावती

न्यायालय परिसर में युवक ने मचाया हंगामा

शराब पीकर सिर व हाथ पर फोडी बोतल

गाडगे नगर पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
अमरावती-/ दि.3 गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर में पारिवारिक मुकदमे को लेकर बुर्हानपुर से आये रमिज खान रहीम खान नामक युवक ने हंगामा मचाया. शराब के नशे में धुत होकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं तो सिर, हाथ पर कांच की बोतल फोडकर खुद को घायल कर लिया. इसकी खबर मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय जिला व सत्र न्यायालय परिसर में बुर्हानपुर निवासी रमिज खान रहीम खान नामक युवक पारिवारिक मुकदमा शुरु रहने के कारण अदालत में उपस्थित होने के लिए आया था. न्यायालय का काम निपटने के बाद न्यायालय परिसर में शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया. उसके बाद उसने कांच की बोतल सिर और हाथ पर फोड ली. जिससे वह घायल हो गया. खुन से लतपत अवस्था में न्यायालय प्रांगण में पडा था. परिसर के कुछ व्यक्ति ने गाडगे नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर युवक को कब्जे में लेते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद युवक वापस बुर्हानपुर लौट गया.

Back to top button