अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव पेठ में युवक का उत्पात

पुलिस में शिकायत

नांदगांव पेठ/दि. 8– मंगलवार 4 जून को लोकसभा के नतीजे के बाद स्थानीय शासकीय वसाहत में विशेष समुदाय के युवको ने जीत का जश्न मनाते हुए डीजे की धून पर काफी उत्पात मचाया. अश्लिल इशारे करते हुए सांप्रदायिक तनाव निर्माण करने के इरादे से वीडियो वायरल किया. इस घटना से क्षुब्ध हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में लिखित रुप से शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है.

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार 4 जून को नतीजा घोषित हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे ने भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को पराजित कर जीत हासिल की. बलवंत वानखडे की जीत पर जगह-जगह जल्लोष किया गया. कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने शासकीय वसाहत में डीजे की धून पर नाचते हुए हाथों से अश्लील इशारे किए. साथ ही दो समुदाय में तनाव निर्माण करने का प्रयास किया. इस कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में संतप्त प्रतिक्रिया होने लगी थी. इस घटना के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज की और दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. इस अवसर पर भाजपा के अमोल व्यवहारे, सचिन इंगले, एड. नीलेश मारोडकर, प्रवीण जामोदकर, अनिल हिवे सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button