अमरावती

युवा दिन युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 19 तक

अमरावती/दि.11 – क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत उपसंचालक, क्रीड़ा व युवक सेवा अमरावती एवं जिला क्रीड़ा अधिकाीर कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाईन पद्धति से 12 से 19 जनवरी तक मोर्शी रोड स्थित क्रीड़ा संकुल में स्वामी विवेकानंद जयंती निमित्त युवा सप्ताह का आयोजन किया गया है.
युवा सप्ताह अंतर्गत 12 जनवरी की सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद व राष्ट्रमाता मां जिजाऊ की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण प्रमुख अतिथि व वक्ता दिनेश सूर्यवंशी के हाथों किया जाएगा. 13 जनवरी की सुबह 9 बजे निबंध स्पर्धा, 14 को वर्क्तृत्व स्पर्धा, 15 को ऑनलाईन चित्रकला स्पर्धा, 16 को ऑनलाईन व्यायाम का महत्व, 17 को सफल व्यक्तियों का अनुभव, 18 को युवकों के लिए रोजगार मार्गदर्शन शिविर एवं 19 जनवरी को युवा दिन युवा सप्ताह अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का समापन होगा. अमरावती विभाग के सभी जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालयों से इस उपक्रम में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन क्रीड़ा उपसंचालक शेखर पाटील, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार ने किया है.

Back to top button