अमरावती

युवक कांग्रेस के चुनावी नतीजे घोषित

पंकज मोरे जिलाध्यक्ष निर्वाचित

*परिक्षित जगताप व फिरोज शाह प्रदेश महासचिव बने
अमरावती/दि. 8- युवक कांग्रेस में महाराष्ट्र प्रदेश विधानसभा के लिए संगठनात्मक चुनाव हेतु विगत 12 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 के दौरान सदस्यता पंजीयन अभियान सहित मतदान करवाया गया. पश्चात वैध व अवैध वोटों की पडताल फरवरी माह में हुई. जिसके चुनावी नतीजे सोमवार को ऑनलाईन तरीके से घोषित हुए. जिसमें युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर परीक्षित जगताप व फिरोज शाह निर्वाचित हुए. वहीं सचिव पद पर योगेश बुंदिले ने चुनाव जीता. इसके अलावा जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद पर पंकज मोरे व जिला शहराध्यक्ष पद पर निलेश गुहे विजयी रहे.
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु अचलपुर से निलेश डांगे, दर्यापुर से ऋग्वेद सरोदे, मेलघाट से पीयूष मालवीय, मोर्शी से मनोज इंगोले, तिवसा से शैलेश कालबांडे, अमरावती से वैभव देशमुख, धामणगांव रेल्वे से संदीप शेंडे तथा बडनेरा से शक्ति राठोड निर्वाचित हुए. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस चुनाव में पंकज मोरे ने 32 हजार वोट लेकर एक बार फिर युवक कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

* कांग्रेस शहराध्यक्ष शेखावत ने किया नवनिर्वाचितों का अभिनंदन
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने प्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव में विजयी हुए सभी पदाधिकारियों का आज भावपूर्ण अभिनंदन किया. साथ ही उम्मीद जताई कि युवक कांग्रेस के सभी पदाधिकारी अमरावती शहर सहित जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयासशिल रहेंगे. इसी तरह शहर व जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारी भी युवक कांग्रेस को पूरा साथ देंगे. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे सहित युवक कांग्रेस के नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष पंकज मोरे, शहर अध्यक्ष निलेश गुहे, अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख, प्रदेश महासचिव योगेश बुंदिले, शहर जिला उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले व सागर कलाने, बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष शक्ति राठोड, दर्यापुर विधानसभा अध्यक्ष ऋग्वेद सरोदे, बडनेरा उपाध्यक्ष आशिष यादव सहित समीर जवंजाल, निलेश कोंडलवार, निखिल कोकाटे, पृथ्वीराज मेटकर, शान खान एवं युवक कांग्रेस के अनेकोें पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button