अमरावती

मेहरबाबा कॉलोनी में युवक की नींद में ही मौत

अमरावती/दि.20 – शहर के मेहरबाबा कॉलोनी निवासी ऋषिकेश विजयसिंह ठाकुर (28) इस युवक की नींद में ही मौत हो गई. यह घटना कल सोमवार को सुबह प्रकाश में आयी.
ऋषिकेश रविवार रात काम से घर लौटा. हाथपैर धोकर वह सो गया. सोते समय उसने सोमवार को तडके 4.30 बजे जगाने की बात मां से कही. मां ने उसे तडके जगाने का प्रयास किया, लेकिन ऋषिकेश ने प्रतिसाद नहीं दिया. इस कारण घर वालों को आशंका हुई और छोटे भाई ने उसे तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में लाया. वहां डॉक्टरों ने ऋषिकेश को मृत घोषित किया.

Back to top button