अमरावती

डोह में डूबकर युवक की मौत

समृध्दि महामार्ग के लिए खोदी खदान में तैरने गया था

धामणगांव रेलवे/ दि.31 – समृध्दि महामार्ग के लिए की गई खुदाई से तैयार हुई खदान में तैरने गया एक युवक की डूबकर मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना कल सोमवार की दोपहर 12 बजे घटी. कामनापुर भुसली निवासी 39 वर्षीय नरेश वासुदेव रिठे यह खदान में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है.
खेत मजदूरी करने वाला नरेश नहाने के लिए गणेशपुर परिसर में गया था. सोमाजी ठवकर के खेत में समृध्दि महामार्ग के काम के लिए गौण खनीज उत्खनन करने से तैयार हुई खदान में वह पहुंचा. उसने नहाने के उद्देश्य से डोह में छलांग लगाई, मगर डोह के दलदल और पानी की झाडियों में वो फंस गया. जिसके चलते डूबकर उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर के थानेदार हेमंत चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय तैराको की सहायता से लाश पानी से बाहर निकाली. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए शहर के ग्रामीण अस्पताल रवाना की गई. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button