अमरावती

घर की छत से गिरकर युवक की मौत

अंजनगांव सुर्जी-/दि.23 समीपस्थ पांढरी खानमपुर में गत रोज दोपहर ढाई बजे के आसपास घर की छत पर चढे युवक को चक्कर आ गया और वह छत से नीचे जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में संदीप प्रदीप रायबोले (26) की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक पांढरी खानपुर निवासी संदीप रायबोले मेहनत मजदूरी का काम किया करता था और उस पर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. गत रोज वह किसी काम के चलते अपने घर की छत पर गया. जहां पर काम करते समय उसे अचानक चक्कर आ गया और वह छत से नीचे गिर गया. यह बात ध्यान में आते ही परिवार और आस पडोस के लोगों ने संदीप को तुरंत ही अंजनगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. संदीप के परिवार में माता-पिता, एक भाई व दो बहने हैं.

Back to top button