अमरावती

राजापेठ अंडर बायपास के गह्ने में गिरकर युवक की मौत

अधुरा काम : जान हथेली पर लेकर जाते है नागरिक

अमरावती/दि. २४ – राजापेठ उडानपुल का काम पूरा हो चुका है. यातायात के लिए उडानपुल को शुरु भी कर दिया, परंतु पैदल जाने वाले लोगों के लिए तैयार होने वाले अंडर बायपास का काम अधुरा पडा हुआ है. वहां से गुजरने वाले नागरिकों को अपनी जान हथेली पर लेकर जाना पडता है. कल यहा खोदे गए बडे गह्ने में गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई.
राजापेठ रेलवे क्रासिंग के पास तारामाता मंदिर समीप अंडर बायपास रास्ते का काम पिछले कई माह से शुरु है. यहां बडे-बडे गह्ने खोदकर रखे गए है, गह्नों में से लोहे की सलाखें बाहर निकली हुई है. कल शाम ५ बजे अंडर बायपास के उस मार्ग से गुजरते समय एक युवक का संतुलन बिगड गया और वह सीधे उस बडे गह्ने में जा गिरा. इतना ही नहीं तो गह्ने में लगी बडी-बडी लोहे की सलाखें उस युवक के शरीर के आरपार हो गई. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम गृह के लिए रवाना की. हालांकि फिलहाल उस मृत युवक का नाम पता नहीं चल पाया. पुलिस व्दारा शिनाख्त करने का प्रयास जारी है.

Related Articles

Back to top button