अमरावती

दुपहिया गड्ढे में गिरने से युवक की मौत

होटल आदित्य के पास का गड्ढा बना जानलेवा

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के वडगांव माहोरे फाटा की घटना
अमरावती/दि.23- विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर जा रहे भाई की गड्ढे में गिरने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 22 फरवरी की रात 8 बजे के दौरान नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले वडगांव माहोर फाटा के पास होटल आदित्य के निकट घटी. दुर्घटना में मृत युवक का नाम मंगरुल चवाला ग्राम निवासी सचिन बाबूराव सुरजुसे (25) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सचिन सुरजुसे की बहन वडगांव माहोरे में रहती है. गुरुवार को बहन के देवर का विवाह रहने से सचिन इस समारोह में शामिल होने के लिए एमएच-27/बीवाय-7803 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर बुधवार की रात वडगांव माहोरे जा रहा था. रात 8 बजे के दौरान वह होटल आदित्य के पास वडगांव माहोरे फाटा से गुजर रहा था तब सडक पर स्थित गड्ढे में दुपहिया गिर गई. इस हादसे में सचिन गंभीर रुप से घायल हो गया . रात के समय अंंधेरा रहने से और मार्ग पर चहल-पहल न रहने के कारण काफी समय तक सचिन घायल अवस्था में वही पडा रहा. इस कारण रक्तस्त्राव अधिक हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. कुछ नागरिकों को वह पडी हुई अवस्था में दिखाई देते ही तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पश्चात उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां वैद्यकीय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया. नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. वडगांव माहोरे फाटा पर बना हुआ यह गड्ढा अनेकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.

Back to top button