अमरावती

अंबा नाले में डूबकर युवक की मौत

अमरावती/दि.22 – लालखडी स्थित अंबा नाले में गिरने से सुकली स्थित एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत होने की घटना शनिवार को सुबह सामने आयी है. किशोर पांडुरंग मोटघरे (48, सुकली) यह मृतक का नाम है.
किशोर मोटघरे शनिवार को सुबह काम के लिए लालखडी स्थित नाले के पुलिया से पैदल जा रहा था. अचानक उसका संतुलन खो गया और वह नाले में गिर पडा. गांववासियों ने नाले के पास भीड की. कुछ लोगों ने मोटघरे को बचाने का प्रयास किया. किंतु पानी में डूबने से मोटघरे की मृत्यु हो गई. खोलापुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लाश नाले से बाहर निकाली. बेटा रत्नपाल किशोर मोटघरे (21, सुकली) की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने आकस्मिक मौत की नोंद की है.

Back to top button