बेंबला नदी में डूबकर युवक की मौत

खरबी मांडवगड की घटना

चांदुर रेल्वे/ दि.6 – चांदुर रेल्वे तहसील के व तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र के खरबी मांडवगड निवासी एक अविवाहित युवक की बेंबला नदी में डूबकर युवक की मौत होने की घटना बीते शुक्रवार की सुबह 6 बजे घटी. यशोदीप उर्फ छोटू शरद बागडे यह डूबकर मरनेवाले युवक का नाम बताया गया है.
यशोदीप मजदूरी का काम किया करता था. मिली जानकारी के अनुसार चांदुर रेल्वे तहसील के तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खरबी मांडवगड निवासी यशोदीप उर्फ छोटू शरद बागडे नामक युवक बुधवार की सुबह 11 बजे घर से बाहर निकला था. काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा. घर के लोगों ने व गांववासियोें ने सभी ओर खोज की. फिर भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इस पर तलेगांव दशासर पुलिस थाने में शिकायत दी गई. इस दौरान शुक्रवार की सुबह 6 बजे खरबी येरड स्थित बेंबला नदी के पुल के नीचे नदी के किनारे यशोदीप बागडे की लाश दिखाई दी. इसकी जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Back to top button