अमरावती

भिवापुर तालाब में डूबकर युवक की मौत

अमरावती/दि.28 – कुर्‍हा पुलिस थानांतर्गत भिवापुर स्थित तालाब में तैरने हेतु गए युवक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई. यह घटना 26 नवंबर की दोपहर घटित हुई. मृतक की शिनाख्त अमरावती के भीम नगर में रहने वाले प्रशांत संतोष सागरकर (25) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक कुरियर बॉय का काम करने वाला प्रशांत सागरकर रविवार को छुट्टी रहने के चलते अपने कुछ दोस्तों के साथ घुमने-फिरने के लिहाज से भिवापुर तालाब पर पहुंचा था. जहां पर वह तैरने के लिए तालाब के पानी में उतरा लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने के चलते पानी में डूब गया. यह बात ध्यान में आते ही मौके पर उपस्थित प्रशांत के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु वे इसमें सफल नहीं हो पाए, तो उन्होंने तुरंत ही घटना की जानकारी कुर्‍हा पुलिस सहित परिसरवासियों को दी. पश्चात पुलिस ने गांववासियों की सहायता से तालाब में खोज अभियान चलाते हुए प्रशांत के शव का बरामद कर बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम हेतु इर्विन अस्पताल भिजवाया गया. कुर्‍हा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button