मुर्तिजापुर/ दि.28 – तहसील के ग्राम धामोरी बुजुर्ग में रहने वाला 27 वर्षीय युवक घर से मवेशी चराने के लिए जंगल में गया था. वहां तालाब में गिर जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई. यह घटना कल रात 8 बजे उजागर हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर निखिल सातंगे की लाश पोस्टमार्टम में लिए रवाना की.
निखिल साहेबराव सातंगे (27, धामोली बुजुर्ग) यह तालाब में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. निखिल हमेशा की तरह मवेशी चराने के लिए घर से 26 जुलाई की सुबह 11 बजे निकला. परंतु देर शाम होने तक भी निखिल घर नहीं लोैटा. जिससे परिवार के सदस्यों को चिंता होने लगी. निखिल का बडा भाई अमोल पडोसियों की सहायता से उसकी तलाश करने लगा. धामोरी खुर्द परिसर में रात 8 बजे खेत तालाब के पानी में निखिल की लाश तैरती हुई दिखाई दी. इसकी जानकारी मिलते ही माना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय तैराकों की सहायता से निखिल की लाश तालाब से बाहर निकाली. जमादार पंजाब इंगले, रामेश्वर कथलकर, सुशिल आठवले, बालू बांगले, इरफान की टीम ने घटनास्थल का पंचनामा कर निखिल की लाश पोस्टमार्टम के लिए लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर इस मामले की प्रभारी थानेदार राहुल देवकर तहकीकात कर रहे है.