अमरावती

गतिरोधक पर बाइक गिरने से युवक की मौत

वरूड पुलिस थाना क्षेत्र के शहापुर की घटना

मोर्शी/ दि. 3- वरूड पुलिस थाना क्षेत्र के मोटर साइकिल गतिरोधक पर जा गिरी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल डोंगर यावली के विनोद गलफट की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना 1 मई के दिन घटी थी.
विनोद श्रीकृष्ण गलफट (34, डोंगर यावली, तह. मोर्शी) यह दुर्घटना में मरनेवाले युवक का नाम है. विनोद उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.27/ डी.जे.- 7327 द्बारा जा रहे थे. इस बीच वरूड से डोंगर यावली के दरमियान शहापुर के पास गतिरोधक पर मोटर साइकिल के साथ जा गिरे. जिसके कारण सिर में गहरी मार लगी. उन्हें इलाज के लिए वरूड के अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान विनोद गलफट की मौत हो गई. कल मंगलवार के दिन पोस्टमार्टम के बाद डोंगर यावली में विनोद गलफट के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. वरूड पुलिस आगेे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button