अमरावतीमुख्य समाचार

ठंड से अकडकर युवक की मौत

फे्रजरपुरा के चैतन्य कॉलोनी की घटना

* तीन दिन में यह दूसरा मामला
अमरावती/ दि.25 – शहर समेत जिलेभर में तेजी से ठंड का प्रकोप बढते जा रहा है. इसकी चपेट में आने के कारण मरने वालों की संख्या भी बढने लगी है. आज फिर फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी सखा मंगलम् कार्यालय के सामने 40 वर्षीय अमोल भांडे नामक युवक की ठंड से अकडकर मौत हो गई. तीन दिन में यह दूसरी घटना है. इससे पहले रेवसा पुल के पास सडक किनारे कैलाश लांडगे नामक युवक की ठंड से अकडने के कारण मौत हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.
अमोल साहेबराव भांडे (40, किरण नगर, गली नं.2, अमरावती) यह चैतन्य कॉलोनी में ठंड के मारे अकडकर मरने वाले युवक का नाम है. फेे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के दल को वॉकीटॉकी पर जानकारी प्राप्त हुई. चैतन्य कॉलोनी सखा मंगलम् कार्यालय के सामने बंद पडे परदेशी सुपर आईस्क्रीम, लस्सी, रसवंती एण्ड जूस सेंटर के सामने लकडी के टेबल पर एक युवक की लाश दिखाई दी. दोनों हाथ सीने पर रखे हुए थे. शरीर पर सतरंजी लपेटकर सोए अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस ने आसपडोस के लोगों से पूछताछ की. तब मृतक के भतीजे ने लाश देखकर मृतक उसका चाचा है, ऐसा बताया. मृतक की अमोल साहेबराव धांडे (40, किरण नगर, गली नं.2, अमरावती) के रुप में शिनाख्त की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाई. डॉक्टर ने जांच कर अमोल भांडे को मृत घोषित किया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है. बता दें कि, दो दिन पहले ही वलगांव पुुलिस थाना क्षेत्र के रेवसा स्थित रेलवे पुल के पास सडक किनारे कैलाश गणेश लांडगे नामक 37 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. वह युवक शराब पीने का आधी था. शराब के नशे में सडक किनारे सो गया और रात में कडाके की ठंड में अकडकर उसकी मौत हो गई थी. आज फिर चैतन्य कॉलोनी में ठंड से अकडकर मरने की दूसरी घटना उजागर हुई है.

Related Articles

Back to top button