अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

गोखले ले-आउट नवसारी की घटना

अमरावती/ दि.22 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गोखले ले-आउट नवसारी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक को उसके घर में बिजली के बोर्ड से बिजली का करंट लगने के कारण गंभीर रुप से झूलस गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद राहुल धुरंधर को मृत घोषित किया.
राहुल सुरेश धुरंधर (30 गोखले ले-आउट, नवसारी) यह बजली का करंट लगने के कारण मरने वाले युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल धुरंधर अपने घर में बिजली का कोई काम कर रहा था. उसे अचानक बिजली का जोरदार झटका लगा. बिजली के करंट से बुरी तरह झूलसने के बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. गाडगे नगर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

 

Back to top button