अन्य शहरअमरावती

खेत की बाड में प्रवाहित बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

विहिंगांव की घटना, चारा डालने खेत में गया था युवक

दर्यापुर/दि.11 – समीपस्थ रहीमापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विहिंगांव में जानवरों के कोठे में चारा डालने हेतु गए युवक की खेत के चारों ओर सुरक्षा हेतु लगाई गई तार की बाड में प्रवाहित बिजली का करंट लगने के चलते मौत हो गई. यह घटना विहिंगांव के खेत परिसर में 9 सितंबर की सुबह उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक विहिंगांव निवासी अंकुश अरुणराव बेलसरे हमेशा की तरह 8 सितंबर की रात अपने खेत में बने तबेले में जानवरों को चारा डालने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक वह वापिस नहीं लौटा. साथ ही वह अपना फोन भी नहीं उठा रहा था. जिसके चलते परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरु की, तो अगले दिन सुबह 10 से 11 बजे के बीच वह गांव के ही पास एक खेत में मृत पडा दिखाई दिया. पता चला कि, खेतों में जंगली जानवरों की तकलीफ बढ जाने के चलते एक किसान ने विद्युत वाहिनी पर हुक डालते हुए अपने खेत की बाड में विद्युत करंट प्रवाहित कर रखा था. जिसके संपर्क में आने की वजह से अंकुश बेलसरे की बिजली का करंट लगकर जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही रहीमापुर पुलिस ने पंचनामा करते हुए अंकुश बेलसरे के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. मामले की जांच जारी है. पता चला है कि, अंकुश बेलसरे अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था तथा परिवार में उसकी पत्नी तथा एक बेटा व एक बेटी है.

Related Articles

Back to top button