अमरावती

तंबाकु खाने के बाद तबीयत बिगडने से युवक की मौत

चैतन्य कॉलोनी की घटना

अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – तंबाकु खाने के बाद सीने में अचानक दर्द शुरु होकर एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. स्थानीय चैतन्य कॉलोनी में गुरुवार को यह घटना घटीत हुई. नितीन वामनराव दरेकर (26, शिरजगांव मोझरी, फिलहाल चैतन्य कॉलोनी निवासी) यह मृतक का नाम है.
नितीन दरेकर यह केसकर्तन का व्यवसाय करता था. गुरुवार शाम उसने तंबाकु खाने के बाद अचानक उसके सिने में दर्द होने लगा और सास लेने में तकलीफ शुरु हो गई. परिजनों ने उसे तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को लाश का पोस्टमार्टम किया गया. लाश रिश्तेदारों के हवाले की गई. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. नितीन की मृत्यु निश्चित किन कारणों से हुई यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी, ऐसा पुलिस ने बताया.

Back to top button