
अमरावती/दि.26 – तेज रफ्तार दुपहिया की दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मृत्यु तथा 2 लोग जख्मी हुए. पलसखेड के निकट रविवार को दोपहर 3 बजे यह घटना हुई.
प्रवीण मारोतराव मुले (35, पडेगांव, देवली, वर्धा) यह मृतक का तथा प्रकाश गिरडकर व रामेश्वर गिरडकर यह घायलों के नाम है. पुलिस सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण मुले, प्रकाश गिरडकर व रामेश्वर गिरडकर यह तीनों दुपहिया क्रमांक एमएच 27/बीटी- 2470 पर चांदूर रेलवे से येनस गांव जा रहे थे. इस बीच पलसखेड निकट के टर्निंग पर उनकी दुपहिया अनियंत्रीत होकर तीनों भी सडक के किनारे फेंके गये. जिसमें चालक प्रवीण मुले यह गंभीर जख्मी होकर उसकी मौत हो गई तथा पीछे की सिट पर बैठा प्रकाश गिरडकर (येनस) व रामेश्वर गिरडकर (सोनोरा) यह जख्मी हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मुपडे, चालक जगदीश राठोड व अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर दाखिल हुए. चांदूर रेलवे पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है.