कार हादसे में युवक की मौत, कार भी जलकर खाक
अनियंत्रित बोलेरो वाहन विपरित दिशा से आ रही कार से टकराई
अमरावती/ दि.12 – नागपुर से अमरावती की दिशा में तेज गति से जा रहे बोलेरो वाहन अनियंत्रित होने से वाहन विपरित दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से जा टकराई. इस हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर पर चढ गई और धू-धूकर जल उठी. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसर गंभीर रुप से घायल है. यह हादसा महामार्ग के सावर्डी गांव के पास हुआ है. हादसे में मरने वाले का नाम तिवसा निवासी सुनील मधुकर जावडे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुुरुवार की सुबह तिवसा निवासी सुनील जावडे अपने स्विफ्ट डिजायर वाहन नंबर एमएच 27/बीवी 5857 से अमरावती आये थे. यहां से ट्रीप छोडकर वे तिवसा लौट रहे थे तभी सावर्डी गांव के नजदीक नागपुर से तेज गति से आ रहे बोलेरो वाहन नंबर एमएच 27/बीएच 5513 के चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और अनियंत्रित वाहन स्विफ्ट डिजायर कार से जा टकराई. जिससे सुनील जावडे का भी कार पर से नियंत्रण छूट गया और उनकी कार सीधे डिवायडर पर चढ गई. हादसे की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ के एपीआई देसाई व कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे.इस समय पुलिस ने स्विफ्ट कार में फंसे सुनील को बाहर निकाला. वहीं बोलेरो वाहन चालक सतीश खैरे को भी बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिये दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने जैेसे ही सुनील को स्विफ्ट डिजायर कार से बाहर निकाला. तभी पलक झपकते ही कार में शार्टसर्किट होने से वह धू-धूकर जल उठी. जिससे कुछ समय के लिए महामार्ग की यातायात जाम हो गई थी. इर्विन अस्पताल में उपचार के दौरान सुनील जावडे की मोैत हो गई. जबकि बोलेरो वाहन चालक सतीश खैरे का उपचार चल रहा है. नांदगांव पेठ पुलिस थाने के थानेदार गोरखनाथ गांगुर्डे के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की जांच कर रही है.