अमरावतीमुख्य समाचार

कार की टक्कर में युवक की मौत

नागपुर हाईवे पर नेक्सा शोरुम के सामने की घटना

* घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार
अमरावती/ दि.12 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के नागपुर हाईवे क्रमांक 6 स्थित नेक्सा शोरुम के सामने एक मोटरसाइकिल चालक को स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में मयंक बागडे नामक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मयंक की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की.
मयंक सुनील बागडे (20, जिला परिषद स्कूल के पास, शेगांव, अमरावती) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल 11 नवंबर की देर शाम उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि, नेक्सा शोरुम के सामने सडक दुर्घटना हुई है. खबर मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में सडक पर पडा था. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने उसके पास मिले बैग की तलाशी ली. उस बैग में एक आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड पर मयंक सुनील बागडे (20, जिप स्कूल के पास शेगांव, अमरावती) ऐसा उल्लेख किया गया था. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद मयंक की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. वहीं सडक दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक 3143 के मालिक के खिलाफ दफा 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मार्ग के सभी सीसीटीवी फूटेज खंगालकर पुलिस आरोपी को तलाश ने का प्रयास कर रही है.

Back to top button