अमरावती

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

महिला गंभीर घायल

* अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर खोलापुर के पास की दुर्घटना
वाठोडा शुक्लेश्वर/ दि.14- अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल की भीषण सडक दुर्घटना कल दोपहर 12 बजे हुई. इस सडक हादसे में विक्रम मनोहर पवार नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पूजा विक्रम पवार गंभीर रुप से घायल है. दोनों वडनेरगंगई निवासी है.
वडनेरगंगई से अमरावती की ओर जा रहे थे, ऐसी प्राथमिक जानकारी मिली है. मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण छूट जाने के कारण सडक दुर्घटना हुई. सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर के थानेदार संघरक्षक भगत अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल पहुंचाई. वहीं घायल मृतक की पत्नी को इलाज के लिए ले जाया गया. आगे की तहकीकात खोलापुर पुलिस कर रही है.

 

Back to top button