अमरावती

मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत

धारणी/ दि.17 – तहसील के नरवाटी फाटा परिसर में मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर में शिवराम ठाकुर कास्देकर नामक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. वह बेरदाभुरु में धारणी से 14 जून को मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीएल 5934 से किराना लाने गया था. नरवाटी फाटे के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीके-4946 ने उसे टक्कर मारी. उस सडक हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतक के चचेरेभाई लखन मंगल कास्देकर (27) ने उस मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारणी पुलिस थाने में शिकायत दी.

Back to top button