अमरावतीमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में युवक की मौत

नांदगांव पेठ बसस्टैंड के पास की दुर्घटना

अमरावती /दि.6– रेलिंग से निकलकर अचानक रोड पर आए एक युवक की कार की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना नांदगांव पेठ बस स्टैंड अमरावती- नागपुर रोड पर कल शाम के वक्त घटी. मृत व्यक्ति की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है.
शिकायतकर्ता गौरव संतोष सिंह राठोड (33, राजपुतपुरा,नांदगांव पेठ) में पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में नांदगांव पेठ बसस्टैंड अमरावती-नागपुर रोड पर बीकानेर होटल के पास लगी रैलिंग से अचानक निकलकर रोड पर आ गया. जिसके चलते वहां से गुजर रही स्कॉर्पियों कार की चपेट में आने से बहुत बुरी तरह से घायल हो गया. टोलनाके पर उपलब्ध एम्बुलेंस द्बारा उसे अमरावती जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॅाक्टर ने उसे मृत घोषित किया. अगर वह मृत व्यक्ति किसी का रिश्तेदार या परिचित हो वे तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस से संपर्क साधकर शिनाख्त करे, ऐसा आवाहन किया गया.

Back to top button