अमरावती/दि.19 – जिले के बोराडा से दर्यापुर मार्ग पर एक युवक की मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण रोहित देशमुख की इलाज के दोैरान अमरावती जिला अस्पताल में मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना कल होली धुलिवंदन के दिन शाम के वक्त घटी.
रोहित अजाबराव देशमुख (26, भुलाना) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित देशमुख अपनी मोटरसाइकिल से बोराडा से भुलाना गांव की ओर लौट रहा था. इस दौरान बोराडा-दर्यापुर मार्ग पर रोहित का मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट गया. संतुलन बिघडने के कारण मोटरसाइकिल फिसल गई और रोहित सडक पर जा गिरा. इस सडक दुर्घटना में रोहित को गहरी चोट लगी. उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. मगर हालत नाजूक होने के कारण रोहित की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.