अमरावती

करंट लगकर युवक की जंगल में मृत्यु

बीबा की घटना

चिखलदरा/दि.15 – तहसील के बिबा निवासी 22 वर्षीय एक युवक रात के समय जंगल में अपनी गाय व भैस को ढुंढने के लिए गया था इसी दौरान करंट लगकर उसकी जगह पर ही मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना से घरवाले व बीबा गांववासी बेखबर होने से उसकी लाश रातभर जंगल में ही पडी रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार, 12 सितंबर की शाम वासुदेव कलेसिंग धुर्वे की भैस घर वापस न आने से वासुदेव ने भैस को गांव में ढुंढा लेकिन वह कही न मिलने से उसे ढुंढने के लिए वासुदेव जंगल में गया निकल गया और वासुदेव जंगल से वापस घर लौटा ही नहीं. दूसरे दिन सुबह वासुदेव की लाश जंगल में ही पडी पायी गई. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा कर 13 सितंबर की सुबह 10 बजे चुरणी ग्रामीण अस्पताल में लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश घरवालों के हवाले कर दिया. आगे की जांच चिखलदरा थाने के पीएसआई राहुल वाढवे के मार्गदर्शन में काटकुंभ पुलिस चौकी के संजय तायडे, पवन सातपुते, निलेश भागवत कर रहे है.

Back to top button