अमरावतीमुख्य समाचार

बाघ के हमले में युवक की मौत

धारणी तहसील के कारा ग्राम की घटना

* शिकार के बाद बाघ शव ले गया खाई में
अमरावती/दि.12- जिले के धारणी तहसील के कारा ग्राम के एक 28 वर्षीय युवक पर माताकोल जंगल में पट्टेदार बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में राजेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. शिकार के बाद बाघ इस युवक का शव घसीटता हुआ खाई में ले गया. इस कारण अभी तक शव का पता नहीं चला है. इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक बाघ के हमले में मृत युवक का नाम कारा ग्राम निवासी राजेश रतीराम कासदेकर उर्फ तिलु है. बताया जाता है कि राजेश कासदेकर, भुरेलाल कासदेकर और सुखलाल धांडे तीनों जंगल में बांस की कटाई करने के लिए आज सुबह 7 बजे के दौरान गए थे. गुगामल वन्यजीव विभाग के तहत आने वाले माताकौल के घने जंगल में बांस काटते समय अचानक पट्टेदार बाघ ने राजेश पर हमला कर दिया. बाघ का राजेश पर हमला होते ही दोनों साथी भयभीत हो गए और पेड़ पर चढ़ गए. इस कारण उनकी जान बच गई. लेकिन राजेश को बाघ घसीटता हुआ खाई में ले गया. पश्चात उसका मोबाइल और पैंट मिला. सड़क पर खून बिखरा हुआ था. युवकों ने कुछ समय बाद पेड़ से नीचे उतरकर घटना की जानकारी परिजनों को और पश्चात वनविभाग व पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस व वनविभाग का दल घटनास्थल पहुंच गया था और मृतक युवक के शव की तलाश शुरु की गई. लेकिन अभी तक उसका शव मिल नहीं पाया था. इस घटना से कारा ग्राम में दहशत का वातावरण है.

Back to top button