अमरावती

खेत तालाब में युवक की डूबकर मौत

थिलोरी की सनसनीखेज घटना

  • घर में पानी न होने के कारण नहाने गया था

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.१ – घर में नहाने के लिए पानी न होने के कारण एक युवक खेत तालाब में नहाने के लिए गया और गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई. यह घटना तहसील के थिलोरी गांव में घटी. पुलिस ने रेस््नयू टीम की मदद से युवक की लाश पानी से बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. दिपक आनंद ठाकरे (२३, थिलोरी) यह कल बुधवार की दोपहर १२.३० बजे खेत तालाब में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. घर में पानी न होने के कारण घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत तालाब में नहाने के लिए दिपक गया था. तालाब के तैरते हुए दिपक तालाब के गहरे क्षेत्र में जा पहूंचा. काफी गहरा पानी होने के कारण दिपक डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही गांववासी बडी संख्या में घटनास्थल जा पहुंचे. लाश खोजने के लिए गांव के कुछ युवाओं ने पानी में झलांग लगाई और दिपक की खोज करने का प्रयास किया. मगर वे सफल नहीं हो पाये. इस बीच दर्यापुर के तहसीलदार डॉ.योगेश देशमुख ने जिला आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की रेस््नयू टीम को बुलाया. घटनास्थल पर तहसीलदार डॉ.योगेश देशमुख, थानेदार तपन कोल्हे, पटवारी विजय वाघमारे, कृषि सहायक कोरडे, पुलिस पटेल आनंद वर्धे, रेस््नयू टीम के हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे, कौस्तुभ वैद्य, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, अमित बुले, आकाश निमकर, भूषण वैद्य, दिपक डोसर, उदय मोरे, राजेंद्र शहाकार, अजय आसोले, प्रफुल्ल भुसारी, महेश मंदाले, वहीद शेख उपस्थित थे. रेस्क्यूटीम ने काफी मेहनत के बाद दिपक की लाश खेत तालाब से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए दर्यापुर के उपजिला अस्पताल रवाना की. दिपक के पीछे माता, पिता, भाई, बहन ऐसा भरापुरा परिवार है.

नरदोडा उपराई की घटना
ताजी दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित उपराई व नरदोडा में सोमवार २८ सितंबर को चंद्रभागा व पूर्णा नदी में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना अभी ताजी ही थी कि एक दिन बात ही कल बुधवार को फिर तीसरी घटना में युवक की खेत तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई. गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button