अमरावती

नदी में डुबा युवक दूसरे दिन भी नहीं मिला

सुबह से एनडीआरएफ की टीम चला रही खोज अभियान

प्रतिनिधि/ दि.१६ नांदगांव खंडेश्वर- तहसील के शेलु नटवा स्थित बेंबला नदी में मछली पकडने के लिए गया एक युवक बाढ के पानी में बह गया. यह घटना कल बुधवार की दोपहर घटी. मगर उस मछुआरे युवक की लाश अब तक नहीं मिली. आज दूसरे दिन सुबह से ही एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम खोज अभियान में जुटी हुई है. नितीन गणपत शेंडे (२८, शेलु) यह बेंबला नदी की बाढ में बह जाने वाले मछुआरे का नाम है. सेलु गांव के समीप बेंबला नदी है. इस नदी में रोजाना २ बजे मछली पकडने के लिए कुछ युवक जाते है. कल बुधवार के दिन भी शेलुु गांव के तीन मित्र मछली पकडने के लिए गये थे. मछली पकडते समय दो मित्र नदी के पानी में उतरे. मगर इस बीच पानी के तेज बहाव में नितीन शेंडे बह गया. यह देखकर दोस्तों ने जमकर चिखपुकार शुरु की. मगर कोई लाभ नहीं हुआ तब दोनों मित्रों ने गांव के पुलिस पटेल को घटना की जानकारी दी. पुलिस पटेल ने तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को उसकी सूचना दी. खबर मिलते ही तहसीलदार पियुष चिवंडे, नायब तहसीलदार चेतन मोरे, थानेदार उदय सोयस्कर, पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस उपनिरीक्षक ओमकार सोलंके, चंद्रकांत कोष्टी, विनोद कुरलकर, प्रशांत बेलोकार, विवेक ठाकरे, सचिन मसांगे, सदाशिव देवकाते की टीम ने कल रात तक नितीन की खोज शुरु रखी मगर काफी अंधेरा हो जाने के कारण नितीन कही नहीं मिला. नितीन शेंडे का अब तक कोई पता नहीं चल पाया. सुबह के समय एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को घटनास्थल बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने सुबह से ही नितीन शेंडे को खोजने का प्रयास शुरु किया है. खबर लिखे जाने तक नितीन शेंडे का कोई पता नहीं चल पाया. नदी में बारिश की वजह से पानी उफान पर है, रेस्क्यू टीम को भी खोज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. आज दूसरे दिन भी तहसीलदार पियुष चिवंडे, थानेदार उदय सोयस्कर, नायब तहसीलदा मोरे व गांववासी खोज अभियान में जूटे हुए थे, ऐसी जानकारी तहसीलदार पियुष चिवंडे ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button