-
50 फीसद क्षमता के साथ शुरू हुई ऑनलाईन कक्षाएं
अमरावती/दि.21 – कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते विगत शैक्षणिक सत्र से बंद पडे सभी महाविद्यालयों को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बाद बुधवार 20 अक्तूबर से पुन: खोल दिया गया है. ऐसे में करीब डेढ वर्ष के अंतराल पश्चात शहर के सभी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी दिखी. बता दे कि, कोविड संक्रमण का असर कम होने के चलते राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा 50 फीसद क्षमता के साथ सभी महाविद्यालयों में ऑफलाईन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी है. जिसे लेकर सभी विश्वविद्यालयों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है एवं विश्वविद्यालयों की ओर से जारी निर्देशों के तहत अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग के महाविद्यालयों को बुधवार 20 अक्तूबर से ऑफलाईन पढाई हेतु छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिया गया. हालांकि इस समय सभी महाविद्यालयों में अधिकतम 50 फीसदी विद्यार्थियों की अनुमति को भी मान्यता दी गई है. साथ ही विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य किया गया है. चूंकि विगत मई माह से 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को वैक्सीन लगाये जाने की शुरूआत की जा चुकी है. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति भी की जा रही है. जिसके चलते अधिकांश युवाओं द्वारा वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके है. ऐसे में अधिकांश महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की जबर्दस्त अच्छी-खासी उपस्थिति दिखाई दी. जिससे करीब डेढ वर्ष के अंतराल पश्चात सभी महाविद्यालय चहकते दिखे.