अमरावती/दि.5 – जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीडा परिषद की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवको के लिए नई नीति निर्धारित की गई है. राष्ट्रीय एकात्मता तथा युवकों के सुप्त गुणों को अवसर के साथ साथ राज्य की संस्कृति व परंपरा का जतन करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए युवा महोत्सव ऑनलाईन मनाया गया. जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य का समावेश था. इस महोत्सव में टीम जेनिथ इंडिया फाऊंडेशन अमरावती ने प्रथम क्रमांक प्राप्त कर विभागीय स्पर्धा में प्रवेश निश्चित किया है.
प्रबंधक निखिल कलंबे के मार्गदर्शन में इस टीम ने उत्कृष्ट पेशकश की. पंच की जिम्मेदारी डॉ. मनीष गवई, भारत मोंढे, प्रकाश मेश्राम ने संभाली. स्पर्धा का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार व शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त मंगेश व्यवहारे की प्रमुख उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से महोत्सव का प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी बालकृष्ण महानकर तथा आभार घोम ने माना. सफल आयोजन के लिए क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, संजय कथलकर, दीपक समदुरे, संतोष मनवार, अकील शेख, शुभम मोहतुरे, वैभव पातुर्डे, गणेश तांबे ने सराहनीय योगदान दिया.