युवक ने फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली
खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पार्वती नगर की घटना
![Hanging-suicide-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/6-22-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.8- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पार्वती नगर नं.2 में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली. चेतन यादगीरे ने तडके बेडरुम में पैनल के सहारे चादर से खुद को फांसी लगाई. आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की हेै.
चेतन रमेशराव यादगिरे (35, पार्वती नगर नं. 2) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. शिकायतकर्ता अभिषेक रमेश यादगिरे (38, पार्वती नगर) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उसके छोटे भाई चेतन यादगिरे ने तडके 3.30 बजे उसके बेडरुम में छत के पैनल के सहारे चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर उस दिशा में तहकीकात शुरु की है.