अमरावती

रक्तदान के लिए युवक सामने आये

शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे का आह्वान

  • शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने किया था रक्तदान शिविर का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – अस्पतालों में इलाज करने वाले मरीजों को खून की आवश्यकता होती है. उन्हें रक्तसंकलीत करने यहां वहां भटकना पडता है. उसी में कोरोना काल में रक्तदान अभियान को भी ब्रेक लगा था. जिससे अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज करने वाले मरीजों को खून की किल्लत महसूस होने लगी थी. तब मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने समाज को कोरोना नियमों का पालन कर रक्तदान करने का आह्वान किया था. तभी से राज्य में फिर एक बार रक्तदान अभियान बनकर सक्रीय हुआ है. वैसे ही जिले में रक्तदान जैसे सामाजिक उपक्रम को अभियान बनाकर समाज के सामने उदाहारण बनाकर आदर्श स्थापित किया है. अब रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में युवाओं ने सहभाग लेना चाहिए, इस तरह का आह्वान शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने किया है. स्थानीय राजापेठ स्थित दिपार्चंन हॉल में कल रविवार को शिवसेना के अंबापेठ विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे व्दारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 50 बोतल रक्त संकलित किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटील, युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धानेपाटील, महिला संगठन की रेखा खारोडे, पूर्व गटनेता प्रा.प्रशांत वानखडे, उपमहानगर प्रमुख पंजाबराव तायवाडे, पूर्व जिला प्रमुख नाना नागमोते आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थितों ने मार्गदर्शन किया. पूर्व विधायक धानेपाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के आह्वान पर युवा वर्ग का इस तरह सक्रीय रुप से कार्य करना सभी के लिए प्रेरणादायी है. कोरोना जैसी महामारी में शिवसेैनिकों ने जिस प्रकार लोगों की सेवा की हेै, वह सराहनीय है. आने वाले समय में स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव है. इससे पूर्व हमें समाज के हर वर्ग तक पहुंचना है. जिसके लिए नियोजनबध्द तरीके से लोगों तक पहुंचकर शिवसैनिकों व्दारा किये जा रहे उपक्रमों पर जनजागृति करने का आह्वान उन्होंने किया है. समाज में रक्तदान के माध्यम से निरंतर सेवा दे रहे रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में सागर बिजवे, रतन मिश्रा, विजय कलोती, रवि पडघन, अमोल गुडधे, राहुल लेंडे, प्रलय बायस्कर, प्रणव राठी, श्याम कथे, चेतन काले, श्रीकांत सावंत, श्रीरंग चांडक, राहुल धवस, रामाजी ठाकरे, आकाश शहाकार, बबलू हरने, सारंग हरने, प्रथमेश मानकर के साथ ही बडी संख्या में शिवसेैनिक उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा के साथ अजय दातेराव, सिमेश श्राफ, डॉ.पंजाबराव देशमुख ब्लड बैंक की डॉ.स्नेहा पावडे, प्राजक्ता गुल्हाने, साहेबराव आलमवादे, अनीस खान, परशुराम पवार, अमोल टेटू आदि ने विशेष रुप से सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button