अमरावती

बेहोशी की हालत में मिला युवक मृत घोषित

गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.17 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विद्यानिकेतन कॉलोनी में किराये के घर में रहने वाला युवक घर में बेहोशी की हालत में पाया गया. जब उसे इर्विन अस्पताल में लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार विद्यानिकेतन कॉलोनी परिसर में धांडे नामक व्यक्ति के घर में किराये से 33 वर्षीय रौनक वासुदेव किटुकले रह रहा था. रौनक को शराब पीने की आदत थी. जिसके चलते उसकी किडनियां, लिवर व पैरों पर सूजन आ रही थी. इसपर उपचार करने के लिए वह एक साल पहले डॉ.इंगले के पास भर्ती था फिर भी वह शराब पीना नहीं छोड रहा था. 15दिसंबर की रात में जब उसके अर्जुन नगर में रहने वाले बुआ के बेटे पियुष टिकले ने रौनक को लगातार फोन किया, लेकिन उसने कोई भी जवाब नहीं दिया. रौनक की तबीयत खराब रहने से पियुष टिकले 16 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे के करीब जब उसके कमरे में पहुंचा तो रौनक दीवार के पास बेहोशी के हालत में दिखाई दिया. जिसके बाद पियुष ने तुरंत पुलिस को बुलाकर रौनक को इर्विन अस्पताल में लाया. जहां पर डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया. पियुष टिकले की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 174 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button