अमरावतीमुख्य समाचार

खुद को टेक्नोलॉजी व सोशल मीडिया का गुलाम न बनाये युवा पीढी

क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार का आवाहन

* बियाणी कॉलेज में किया विद्यापीठ के युवा महोत्सव का उद्घाटन
अमरावती/दि.22- आज की युवा पीढी के पास इंटरनेट व टेक्नोलॉजी जैसे बेहतरीन साधन है. जिनके जरिये आप चंद मिनटों के भीतर महज एक क्लिक पर देश सहित दुनिया के किसी भी हिस्से की जानकारी प्राप्त कर सकते है. किंतु देखा जा रहा है कि इन साधनों के जरिये अपने आप को अपडेट करने की बजाय युवा पीढी द्वारा विभिन्न तरह के सोशल मीडिया साईटस् पर अपना समय नष्ट किया जाता है, जो पूरी तरह से गलत है. क्योेंकि इससे केवल युवाओें का व्यक्तिगत नुकसान नहीं हो रहा, बल्कि इससे परिवार, समाज व देेश का नुकसान हो रहा है. अत: युवाओं को चाहिए कि, वे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयास करे और अपने माता-पिता द्वारा देखे गये सपनों को साकार करे. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार द्वारा किया गया.
स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आयोजीत आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 2022 का उद्घाटन करने हेतु अमरावती दौरे पर पहुंचे राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त किये. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस उद्घाटन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, बियाणी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष एड. अशोक राठी, बियाणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, विद्यापीठ विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. राजू बोरकर, नियोजन समिती के अध्यक्ष डॉ. प्रफुल गवई तथा प्रदीप खेडकर बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस समय अपने संबोधन में संभाग के 150 महाविद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री सुनील केदार ने कहा कि, पढाई-लिखाई के साथ ही युवाओं में खेलकूद एवं सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. हम समूचे विश्व में सबसे अधिक युवा देश है. ऐसे में हमारे युवाओं को चाह्एि कि, वे अपने आप को ओलम्पीक व एशियाड जैसी स्पर्धाओं के लिए तैयार करे और देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही देश के लिए पदक भी जीते.
इस आयोजन के प्रारंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने प्रास्ताविक करते हुए ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा संस्था व ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक व व्यक्तित्व विकास हेतु किये जा रहे कामों की जानकारी विषद की. जिसके उपरांत सभी गणमान्यों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. साथ ही अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने विद्यापीठ स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन हेतु पहल करने के लिए संस्थाध्यक्ष एड. अशोक राठी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे की प्रशंसा करते हुए महोत्सव में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी.
इस कार्यक्रम में संचालन डॉ. क्षिप्रा मानकर व आभार प्रदर्शन डॉ. संजय ईश्वरकर द्वारा किया गया. इस उद्घाटन समारोह में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती के पदाधिकारी ओमप्रकाश लढ्ढा, सुनील गोयनका, पं. देवदत्त शर्मा, विनोद सामरा व संजय ककरानिया सहित प्राचार्य डॉॅ. अंजली ठाकरे, डॉ. कमला बोंडे, डॉ. बोरकर, डॉ. रेखा मग्गीरवार, डॉ. सातंगे, युवा महोत्सव आयोजन समिती के समन्वयक डॉ. संजय ईश्वरकर, सहसमन्वयक डॉ. किरण सांगवे एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि राहुल सोलंके व कीर्ति राठी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के पश्चात विभिन्न स्पर्धाओं में संभाग के अलग-अलग महाविद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने अपने कला गुणों की प्रस्तुति दी.

 

Related Articles

Back to top button