खटिक समाज परिवर्तन संगठन का युवक- युवती परिचय सम्मेलन
97 युवक व 32 युवतियों ने लिया सहभाग
अमरावती/ दि. 2– स्थानीय खटिक समाज परिवर्तन संगठन द्बारा 28 दिसंबर शनिवार को चिंतामणि पैलेस में खटिक समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें 97 युवक व 32 युवतियों ने सहभाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. श्रीकृष्ण कंटाले ने की तथा उद्घाटन राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर 2025 के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया.
सर्वप्रथम समाज भूषण डॉ. संतूजी लाड ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्माला अर्पित की. सम्मेलन के दौरान विधायक गजानन लवटे, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को पुष्पगुच्छ प्रदान कर संगठना के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मोहन नेहर एवं प्रास्ताविक प्रिया नेहर ने किया. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक गजानन लवटे ने संगठन की सराहना की और यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं डॉ. अनिल बोंडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को आर्थिक विकास निगम के लाभ की जानकारी देकर आश्वस्त किया. संगठना अध्यक्ष नंदकिशोर हरणे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार माना. इस समय समाज के सभी प्रतिष्ठित नागरिक महिला पुरूष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.