परतवाडा प्रतिनिधि/ दि.५ - शहर के एकलास पुरा क्षेत्र के वार्ड नं.१ में रहने वाले उमेश घासले नामक युवक ने घर में ही आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच परतवाडा पुलिस कर रही है.