
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – नांदगांव तहसील के येनस गांव में रहने वाले एक युवक ने दीपावली से पहले आज दोपहर एक 27 वर्षीय युवक ने खूद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने फांसी क्यो लगाई, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
विशाल विनोदराव ढवस (27, येनस) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मजदूर युवक का नाम है. विशाल चार वर्ष आयु का था तभी उसके पिता का निधन हो गया. इसके बाद विशाल, मां और बहन के साथ रहता था. इस दौरान अचानक उसकी मां को बिमारी होने के कारण तीन वर्ष पहले ही उसके मां का निधन हो गया था. ऐसी स्थिति में जीवन जीते हुए वह अकेला ही रह रहा था. आज तडके से विशाल बाहर ही नहीं आया तब उसके मित्र ने आवाज दी. आखिर पुलिस पटेल को जानकारी देने के बाद पुलिस को बुलाया गया. उसके बाद दरवाजा खोला तब विशाल की लाश फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया. नांदगांव पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.